भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के जीतने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही. भारतीय टीम दूसरा मैच भी बुरी तरह हारने वाली है. इसके पीछे कई बड़े कारण हैं. आइए जानते हैं
बल्लेबाजी में नहीं है संतुलन
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत की जो वनडे टीम है, उसमें बल्लेबाजी में संतुलन नजर नहीं आ रहा. पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. खास तौर पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. ऐसे में अगर दूसरे मैच में भी बल्लेबाज फ्लॉप होते हैं तो टीम इंडिया का जीतना मुश्किल है.
फील्डिंग में लगातार हो रही है गलतियां
भारतीय टीम फील्डिंग में बहुत गलतियां कर रही है. पहले वनडे मैच में भी फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े और मिसफील्ड के रूप में अतिरिक्त रन भी गए, जिस वजह से टीम इंडिया को पहले वनडे में हार मिली.
पिछले मैच में हार का रहेगा दवाब
भारतीय टीम पहला वनडे मैच हार गई. इस वजह से खिलाड़ी दबाव में होंगे, क्योंकि इस वनडे टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें इस तरह के मैचों का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है और दबाव में वह खराब प्रदर्शन कर सकते हैं.
धवन की कप्तानी में दिख रही कमियां
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम पहला वनडे मैच हार चुकी है. धवन की कप्तानी में थोड़ी कमियां नजर आ रही हैं. धवन सही प्लेइंग इलेवन नहीं चुन पा रहे जिस वजह से टीम इंडिया को पहले वनडे में भी हार मिली.