भारतीय टीम इस समय शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम की हार में खिलाड़ियों की काफी गलती रही. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा और टीम इंडिया को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा. नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच भी हार जाती है तो टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों की हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है. इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में तो अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन फिर वह फ्लॉप हो गए. मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 8 ओवर में 49 रन लुटाए और कोई भी विकेट नहीं निकाला. उन्हें टीम इंडिया में खेलने के भी ज्यादा मौके नहीं मिल रहे. ऐसे में मोहम्मद सिराज की जल्द ही भारतीय टीम से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है.
आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे. लेकिन लंबे समय तक वह टीम में टिक नहीं पाए. आवेश खान के प्रदर्शन में अब पहले जैसी बात नजर नहीं आती है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 8 ओवर में बिना कोई विकेट निकाले 51 रन लुटा दिए और टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार बन गए.
शिखर धवन
भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की टी-20 और टेस्ट टीम से तो पहले ही छुट्टी हो चुकी है. अब वह केवल वनडे खेलते हैं. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसके लिए युवा टीम तैयार की जाएगी और अगर शिखर धवन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनकी भी छुट्टी हो सकती है.
कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का करियर भी खत्म होने की कगार पर है. अगर वह मौजूदा वनडे सीरीज में खुद को साबित नहीं कर पाते तो शायद ही उन्हें दोबारा मौका मिलेगा.