भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच हारने के साथ ही सीरीज भी गवां चुकी है. हालांकि दूसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश दौरे पर भारत से 3 खिलाड़ियों को तुरंत भेजा जा सकता है.
तीन खिलाड़ी चोटिल होकर हुए सीरीज से बाहर
बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोटिल हो गए. जबकि कुलदीप सेन को भी पीठ में अकड़न की समस्या है. इस वजह से वह वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. ये तीनों ही आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि कप्तान रोहित टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं.
तीन खिलाड़ी जा सकते हैं बांग्लादेश
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेलना है. ऐसे में आखिरी वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम हर हाल में अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. इसी वजह से आखिरी वनडे के लिए भारत से 3 धुरंधर खिलाड़ियों को बांग्लादेश भेजा जा सकता है और वो तीन धुरंधर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या हो सकते हैं.
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास
दूसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे थे. आठवें नंबर पर उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे. इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 छक्के भी पूरे कर लिए.