IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर भारत वापस लौट रहा ये भारतीय धुरंधर, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज हारना भी लगभग तय

बांग्लादेश के विरुद्ध कल टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच खेलने उतरी थी, जिसमें उसे 5 रनों से हार मिली. हालांकि इस मैच के दौरान टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा की चोट के रूप में लगा. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनके अंगूठे में चोट लगी. हालांकि इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने उतरे थे, ताकि भारतीय टीम को जीत दिला सके. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

भारतीय टीम दूसरा वनडे मुकाबला हारने के साथ ही सीरीज भी गंवा चुकी है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अपने दम पर मैच लगभग जिता दिया था. लेकिन आखिरी गेंद पर भारतीय टीम 5 रनों से मुकाबला हार गई. हालांकि अब रोहित के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. वह इस साल अब कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

इस साल कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी. अब ऐसी जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा को बांग्लादेश के विरुद्ध आखिरी वनडे से आराम दिया गया है. साथ ही वह पूरी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और अब वापस अपने देश लौटने वाले हैं. उनके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी आखिरी वनडे में नहीं खेल पाएंगे.

दरअसल, भारतीय टीम को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच और खेलने है और रोहित उस सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इस साल अब वह मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टीम इंडिया अगले साल जनवरी में श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज खेलेगी, जिससे रोहित शर्मा मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा की चोट को लेकर भारतीय फैंस काफी चिंतित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *