टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुकी है. शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. सीरीज का एक मुकाबला बाकी है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी नहीं करेंगे. वह आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि रोहित शर्मा के नाम बांग्लादेश से हारने के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वह कभी नहीं भुला पाएंगे.
रोहित शर्मा के नाम कप्तानी में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-0 से गंवा चुकी है. इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और वह भारत के उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज हारी थी. इससे पहले धोनी की कप्तानी में भी भारतीय टीम को वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था.
2015 में भी मिली थी ऐसी ही हार
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था और उस समय मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी और अब इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारतीय टीम हार चुकी है. अगर सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत जीत लेता है तो 2-1 से बांग्लादेश के नाम सीरीज हो जाएगी.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की टीम इस समय अपने घरेलू मैदानों पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. अक्टूबर 2016 के बाद से भारतीय टीम अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर थी, जहां धवन की कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज में 1-0 से शिकस्त मिली थी.