युजवेंद्र चहल ने चूम लिए ये किसके हाथ, वीडियो देख पत्नी धनश्री को हो सकती है जलन

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत कर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया । जहाँ फाइनल मैच में सूर्यकुमार ने ग़दर मचा दिया । इस जीत के साथ ही भारत ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया ।श्रीलंका के खिलाफ जीत के नायक रहे शतकवीर सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाज़ा गया ।

सूर्यकुमार ने राजकोट में बवंडर मचाते हुए 51 गेंदो पर 112 रन की नाबाद पारी खेली जहाँ उन्होंने सात चौके के साथ अद्भुत नौ छक्के जड़े, जिसे देखने के बाद युजवेंद्र चहल ने जो किया वो किसने नहीं सोचा होगा । टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में श्रीलंका के सामने 229 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा । जहाँ श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गई ।

चहल ने लिए सूर्यकुमार के हाथों को चूम

शतकवीर सूर्यकुमार की जबरदस्त आतशी शतक के बाद भारतीय टीम के सफल गेंदबाज़ चहल ने मैच के उपरांत पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के समय सूर्यकुमार के शतक को सरहाया और उनके दोनों हाथों को सर पर लगया और फिर चुम लिया । जहाँ उन्होंने सूर्यकुमार के जबरदस्त साहसिक पारी परखुशी जाहिर करने के साथ उन्हें सम्मानित भी कर दिया ।

चहल ने दिखया जलवा

चहल ने भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 अहम् विकेट हासिल किये जहाँ उन्होंने अस्लांका और धनंजया डिसिल्वा का विकेट हासिल किया । बात यह रही की टी 20 के समाप्ति के बाद कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ दिखाई दे सकती है । लिहाजा देखना दिलचस्प होगा की रोहित की कप्तानी में चहल या कुलदीप में से किसे जगह मिलती है ।

भारत की 91 रन से बड़ी जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।वहीँ भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं घरेलु श्रृंखला जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक भारत में 6 सीरीज हो चुकी हैं। जिसमें से भारत ने 5 जीत और एक सीरीज ड्रा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *