आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में डू प्लेसिस की आरसीबी शाहरुख़ खान की केकेआर से उनके घरेलू मैदान पर भिड़ती नज़र आई. आईपीएल में इन दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और आज भी कुछ ऐसा को मिला.
फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने गुरबाज और शार्दुल के ताबड़तोड़ अर्धशतको की बदौलत 205 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने अपनी लडखडाती पारी और केकेआर के स्पिनरों के सामने घुटने टेकने के बाद ने 123 रन बनाकर मैच को 81 रन से गँवा दिया. तो आइये एक नजर डालते है इस रोमांचक मुकाबले के हर पहलू पर.
कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी
1-6 ओवर : पॉवरप्ले KKR – 47/2
ओवर 0.3 – सिराज की गेंद लेग साइड पर वाइड, कीपर को किया बीट, मिला चौका
ओवर 0.5 – गुरबाज ने कवर्स की तरफ बैकफूट पर खेला, मिला पॉइंट के पास चौका
ओवर 2.3 – सिराज की एक और ढीली गेंद, ऑफ स्टंप के बहरा काफी जगह, गुरबाज ने बटोरे चार रन
ओवर 2.4 – स्लो गेंद पर गुरबाज बाल-बाल बचे, कीपर को बीट कर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, मिले चार रन
ओवर 2.5 – सिराज की गेंद पर गुरबाज ने थर्ड मैंन पर लगाया जोरदार शॉट, एक टप्पा गेंद बाउंड्री पार, मिले चार रन.
ओवर 3.2 – विली ने ऑफ़ स्टंप पर की गेंद, वेंकटेश बैकफूट पर हुए गेंद को किया मिस, बैंगलोर को मिला पहला विकेट. (वेंकटेश अय्यर 3 रन, 7 गेंद, 0x4, 0x6).
कोलकाता को मिली 81 रन की बड़ी जीत
शार्दुल ठाकुर और गुरबाज की शानदार बल्लेबाज़ के बाद वरुण और सुयश की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत कोलकाता को मिली आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत. दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पहुंची नंबर तीन पर. जीत के बाद शार्दुल ठाकुर को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड.