आई पी एल 2023 का नवा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था जहां दोनों तरफ बादशाहों के बीच लड़ाई थी ।जहां एक तरफ किंग कोहली थे तो दूसरी तरफ शाहरुख खान की टीम केकेआर ।वहीं इस भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से रौंद कर आई पी एल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की, इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है ,वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस हार के बाद सातवें पायदान पर आ पहुंची है,।
इस मुकाबले के बाद विराट कोहली और कोहली मैदान पर आपस में मिले जहां शाहरुख खान ने गले लगाकर विराट कोहली को सरहाया वही इसके बाद दोनों ने झूमे जो पठान के गाने पर स्टेप कि जिसके बाद ईडेन गार्डन पूरी तरह से तालियों से गूंज उठा।
शार्दुल ठाकुर और स्पिनरों ने दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए ।जहां गुरबाज ने 44 गेंदों पर 57 रन ठोके तो दूसरी और रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रनों की बेहतरीन योगदान भरी पारी खेली ।वहीं शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन ठोक कर मैच का रुख पूरी तरह से केकेआर की ओर मोड़ दिया बाकी बचा काम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाजों ने किया ।
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन देकर चार सफलता अर्जित की वही सुयश शर्मा जो कि इंपैक्ट प्लेयर थे उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर तीन सफलता अर्जित की सुनील ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए शार्दुल ठाकुर को भी एक सफलता हाथ लगी।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिखे शाहरुख और विराट
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शाहरुख खान और विराट कोहली आपस में मिले जहां शाहरुख खान विराट कोहली को देखने के साथी हाथों को बढ़ाएं उनसे गले लगे जहां दोनों ने मिलकर झूमे जो पठान पर स्टेटस किए जिसे दर्शकों ने खूब सरहाय और अपना प्यार बरसाया वही डंका डंका स्टेडियम इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बना।
#ViratKohli #KKRvsRCB #KKRvRCB
Shahrukh Khan meets Virat Kohli.Two of the best from India! and both of them shaking legs for jhoome jho pathaan pic.twitter.com/PJncZL9tUK
— ⭐ (@superking1815) April 6, 2023