विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये बात पिछले साल से ही चल रही है, जब कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी। वहीं, बैंगलोर और दिल्ली की जब पहली भिड़ंत आईपीएल 2023 में हुई, तब दोनों के बीच की कड़वाहट साफ़ देखने को मिली।
यहाँ तक कि मैच के बाद गांगुली ने कोहली से हाथ तक नहीं मिलाया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एक और वीडियो सामने आया है, जिसने इस कड़वाहट को नई दिशा दे दी है।
क्या खत्म हुईं गांगुली-कोहली की दूरियां ?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 50 वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहाँ वॉर्नर की टीम को 7 विकेट से जीत मिली। मैच खत्म होने के बाद सभी टीम के खिलाड़ी आपस में मिलते हैं और एक दूसरे से हाथ मिलकर खेल भावना को बनाने का काम करते हैं।
इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दोनों सामने आते हैं। एक दूसरे को देखते हैं और फिर हाथ भी मिलाते हैं। इस वीडियो को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच की कड़वाहट अब खत्म हो गई है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
All is well. Virat Kohli and Ganguly shake hands.#IPL2O23 #RCBvsDC #ViratKohli #SouravGanguly pic.twitter.com/21cboYqb0d
— Cricket Sledging (@CricketSledging) May 6, 2023
7 विकेट से जीती दिल्ली
गौरतलब है कि इस मैच (DC vs RCB) में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
दिल्ली की तरफ से फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वो अपने शतक चूक गए। उन्होंने 45 गेंदों में 8 चौके-6 छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली।