VIDEO- धोनी के खोटे सिक्के ने चटकाया 17 करोड़ का विकेट, मुंबई के खिलाफ ऐसा कारनामा कर बना IPL 2023 का नंबर-1 गेंदबाज

आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) के बीच खेला जा रहा है. आज के इस मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई के टीम ने काफी ख़राब शुरुआत किया है. ख़बर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस की पारी खत्म हो चुकी थी और मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं. आज के इस मैच में धोनी ने दूसरे ओवर की कमान तुषार देशपांडे के हाथों में दी थी और उन्होंने मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी का विकेट चटका कर आईपीएल 2023 का पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है.

तुषार देशपांडे ने कैमरून ग्रीन को भेजा पवेलियन

आज एम. चिदंबरम में खेले जा रहे मुकाबले में मुबंई के कप्तान ने अपनी जगह कैमरून ग्रीन को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. बता दें कि कैमरून ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऑक्शन के दौरान मुंबई ने उनको 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था तो वहीं तुषार देशपांडे को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और आज तुषार देशपांडे ने अपने शानदार गेंदबाजी से कैमरून ग्रीन को वापस पवेलियन भेज दिया है. देशपांडे ने आज चेन्नई के तरफ से कुल 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किया है.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने देशपांडे

आज आईपीएल के 49वें मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने के वजह से एक फिर तुषार देशपांडे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तुषार ने इस साल अब तक कुल 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल कर लिए हैं. आज खेले जा रहे मुकाबले से पहले पर्पल कैप की रेस में तुषार देशपांडे 17 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद थे लेकिन आज 2 विकेट लेने के बाद तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 का पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *