VIDEO- जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मची भगदड़! शार्दुल के पीछे छुपते नजर आए शाहरुख, कोच अभिषेक नायर ने कर दिया बवाल!

आईपी एल 2023 का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस कोलकाता के मैदान पर रोमांच से भरा हुआ रहा। जहाँ इस मैच को 81 रन कोलकाता ने जीतकर इस सीजन की पहली जीत भी दर्ज की है . वहीँ इस मैच के हीरो रहे शार्दुल के साथ टीम के ओनर शाहरुख़ खान ड्रेसिंग में रूम में जीत की सलेब्रशन के लिए पहुंचे , जहाँ विनिंग स्लोगन के साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ की शाहरुख़ खान को शार्दुल ठाकुर के पीछे छुपना पड़ा । जहाँ एक पल में ड्रेसिंग रूम में जोश का माहौल छा गया शायद जिसकी कल्पना शाहरुख़ खान ने नहीं की होगी । आखिर की हुआ आगे खबर विस्तार से ।

पहले मैच का लेखा जोखा
रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने मिला जहाँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पैकउप 123 रन पर 17.4 ओवर में हो गया । वहीँ जहाँ बल्ले से शार्दुल ने ठाकुर ने 29 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेली, उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर तहलका मचा दिया, वहीं दूसरी छोर पर रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया जहां दोनों के बीच 103 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।बैंगलोर की ओर से गेंदबाज़ी में विली और करण शर्मा को दो-दो सफलता मिली वही ब्रेसवेल और हर्शल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता के स्पिनर का रहा बोलबाला
कोलकाता की ओर से स्पिनर का बोलबाला रहा जहाँ स्पिनर के आने के साथ ही बैंगलोर की टीम की हवा टाइट हो गई । जहाँ वरुण ने 4 सफलता अर्जित की तो सुयश ने अपने पदार्पण मैच में 3 विकेट हासिल किया । वहीँ सुनील ने बहुमूल्य 2 विकेट 14 रन देकर हासिल किये ।

जीत के बाद खुशनुमा बना ड्रेसिंग रूम

टीम के प्लेयर के साथ शारुख खान भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहे जहाँ असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी रूम में मौजूद थे । वहीँ आज के दिन के स्टार प्लेयर शार्दुल के कन्धों पर हाथ रखकर शाहरुख़ खान ने उनकी हौसला अफजाई की जहाँ वींनिंग स्लोगन पढ़ा गया । वहीँ जैसे ही विनिंग स्लीोगं पूरा हुआ वैसी ही कोच अभिषेक नायर ने हाथ में राखी सोडा की बोतल को प्लेयर्स को डालना शुरू हो गया जहाँ सौदे के चीते से बचे के लिए किंग खान शार्दुल के पीछे छुपते नज़र आये जहाँ पूरा ड्रेसिंग रूम में ख़ुशी की लहर से चल पड़ी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *