16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन शुरू होने जा रहा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भी रवाना हो चुकी है. अब तक सबसे ज्यादा बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज ने दो बार जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा बार T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है. अगर नहीं तो चलिए देखते हैं टॉप 5 टीमों की सूची.
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस सूची में टॉप पर आती है. अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के सात सीजन आयोजित हुए हैं, जिसमें से तीन बार श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंची और उसने एक बार 2014 में खिताब अपने नाम किया था.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम इस सूची में दूसरे पायदान पर है, जो दो बार फाइनल मुकाबले में पहुंची और उसने दोनों बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
भारत
इस सूची में भारतीय टीम तीसरे पायदान पर आती है. भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप का फाइनल दो बार खेल चुकी है, जिसमें से उसे एक बार 2007 में जीत मिली थी और उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल चुकी है और उसने 2010 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया
इस सूची में पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दो बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. लेकिन उसे 2021 में खिताबी जीत मिली थी और एक बार फाइनल मुकाबले में वह हार गई थी.
पाकिस्तान
इस सूची में छटवें पायदान पर पाकिस्तान की टीम आती है, जो दो बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और उसे एक बार 2009 में फाइनल मुकाबले में जीत मिली थी.