भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहला मुकाबला तो हार ही गई थी, अब भारत के ऊपर सीरीज हारने का खतरा भी मंडरा रहा है. दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक के बाद एक टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी चोटिल हैं और अब टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज जीतना भी मुश्किल लग रहा है.
टीम इंडिया के एक के बाद एक तीन खिलाड़ी हुए चोटिल
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. वह जब फील्डिंग कर रहे थे तो उनके हाथ में तेज रफ्तार बाउंसर गेंद लगी और उनकी उंगली से खून बहने लगा. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया और स्कैन कराया गया है. अब रोहित शर्मा की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
रोहित शर्मा के अलावा दूसरे वनडे में ये 2 खिलाड़ी भी है चोटिल
दूसरे वनडे में कुलदीप सेन नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वह चोटिल हैं. इस बात की जानकारी कप्तान रोहित शर्मा ने दी थी. कुलदीप सेन को पीठ में अकड़न की समस्या है और वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में डेब्यू किया था. ऐसी जानकारी भी मिली है कि दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. आज मैच में वह 3 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए.
टीम इंडिया का सीरीज जीतना हुआ मुश्किल
भारतीय टीम पहले वनडे मैच को तो हार गई है और दूसरा वनडे मुकाबला जीतना भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल लग रहा है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा शायद आज बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे. ऐसे में आज भारतीय टीम का मैच जीतना मुश्किल हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी.