IND vs BAN: भले ही भारत को नहीं जिता सके हिटमैन, लेकिन 51 रन की तूफानी पारी खेल रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड, कोई नहीं दे पा रहा टक्कर

भारतीय टीम दूसरा वनडे मुकाबला बांग्लादेश से पूरे 5 रनों से हार गई. भारतीय टीम के हाथ से यह सीरीज भी निकल गई है. दूसरे वनडे मैच की बात करें तो इस मुकाबले को जिताने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी जी जान लगा दी. उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए. लेकिन फिर भी वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. हालांकि रोहित शर्मा ने फिर भी एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना डाला और इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है.

रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद खेली तूफानी पारी

रोहित शर्मा इस मुकाबले में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. उनके हाथ के अंगूठे से खून निकलने लगा और उनके हाथ में टांके भी लगे. लेकिन फिर भी वह बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 28 गेंदों में ही 51 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए.

बना डाला बड़ा विश्व रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरुद्ध तूफानी पारी खेलकर एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में रोहित शर्मा के आसपास दूर-दूर तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है. हालांकि उनसे आगे बस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही हैं.

दूर-दूर तक नहीं है कोई टक्कर में

आज के मैच में जिस तरह से रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की, उसकी वजह से हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. रोहित शर्मा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय छक्कों के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं, जिनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 523 छक्के हैं. वैसे आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि एक बार एक मैच में रोहित शर्मा ने पूरे 16 छक्के लगाए थे और इसी वजह से उम्मीद है कि जल्द ही रोहित क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *