IND vs BAN: टीम इंडिया में दूर हुई जसप्रीत बुमराह की कमी, भारत को मिला उनसे भी खतरनाक गेंदबाज, 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त चल रही है. टीम इंडिया के लिए पहले वनडे की तरह दूसरा मुकाबला जीतना भी मुश्किल लग रहा है. इस सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे. लेकिन अब भारतीय टीम में बुमराह की कमी दूर हो गई है. भारत को उनसे भी खतरनाक गेंदबाज मिल गया है.

बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे में इस भारतीय गेंदबाज ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर बांग्लादेश के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. बांग्लादेश का एक बल्लेबाज तो इस खिलाड़ी की गेंदबाजी के आगे काफी घबरा गया और क्रीज पर गिर गया.

टीम इंडिया को मिला बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज

दरअसल, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अब उनकी जगह भारतीय टीम को उमरान मलिक मिल गए हैं, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह ने उमरान मलिक ने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट चटकाए और उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके.

बांग्लादेशी बल्लेबाजों के उड़े होश

उमरान मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में उमरान मलिक की तेज रफ्तार बाउंसर गेंद शाकिब अल हसन के हेलमेट पर जा लगी और वह क्रीज पर बैठ गए. वहीं उन्होंने नजमुल हसन शांतो को भी बोल्ड किया. उनकी इतनी तेज रफ्तार गेंदबाजी देखकर तो बांग्लादेश के बल्लेबाज भी हैरान रह गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *