भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त चल रही है. टीम इंडिया के लिए पहले वनडे की तरह दूसरा मुकाबला जीतना भी मुश्किल लग रहा है. इस सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे. लेकिन अब भारतीय टीम में बुमराह की कमी दूर हो गई है. भारत को उनसे भी खतरनाक गेंदबाज मिल गया है.
बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे में इस भारतीय गेंदबाज ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर बांग्लादेश के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. बांग्लादेश का एक बल्लेबाज तो इस खिलाड़ी की गेंदबाजी के आगे काफी घबरा गया और क्रीज पर गिर गया.
टीम इंडिया को मिला बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज
दरअसल, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अब उनकी जगह भारतीय टीम को उमरान मलिक मिल गए हैं, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह ने उमरान मलिक ने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट चटकाए और उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके.
151 km/h
What a ball
#UmranMalik pic.twitter.com/3jNthRy2q1— Malang_Musafir (@Shooter_NKC) December 7, 2022
बांग्लादेशी बल्लेबाजों के उड़े होश
उमरान मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में उमरान मलिक की तेज रफ्तार बाउंसर गेंद शाकिब अल हसन के हेलमेट पर जा लगी और वह क्रीज पर बैठ गए. वहीं उन्होंने नजमुल हसन शांतो को भी बोल्ड किया. उनकी इतनी तेज रफ्तार गेंदबाजी देखकर तो बांग्लादेश के बल्लेबाज भी हैरान रह गए.
That is some pace from #umranmalik #banvsind pic.twitter.com/c1oCZjkSyr
— Jaspreet (@Ja5preets) December 7, 2022