भारतीय टीम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया 9 रन से हार गई. हालांकि भारत की तरफ से संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 63 गेंदों में 86 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े. संजू सैमसन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें कप्तान भी बना दिया गया है.
इस टीम के कप्तान बने संजू सैमसन
संजू सैमसन बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. संजू सैमसन को कप्तानी का काफी अनुभव भी है. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम ने अपना कप्तान बनाया है. गुरुवार को केरल की टीम की घोषणा की गई और इस टीम की कमान संजू सैमसन संभालेंगे. ये टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.
इंडिया ए टीम की भी कर चुके हैं कप्तानी
संजू सैमसन पहले भी इंडिया ए टीम की कप्तानी कर चुके हैं. संजू सैमसन की कप्तानी में भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए टीम का तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. तीन मैचों में संजू सैमसन ने 120 रन बनाए थे और उनका औसत 60 से ज्यादा का रहा था. उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था.
बता दें कि केरल की टीम को ग्रुप सी में रखा गया है. 11 अक्टूबर को उसका आंध्र प्रदेश के विरुद्ध पहला मैच होगा. वहीं केरल का दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को कर्नाटक के खिलाफ और 14 अक्टूबर को हरियाणा के विरुद्ध भी मैच होगा. इसके बाद केरल की टीम 16 अक्टूबर को सर्विसेज के विरुद्ध और 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र के विरुद्ध मैच खेलेगी.