वीडियो: दूसरे वनडे के दौरान भारत के लिए आई बुरी खबर, चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचा ये भारतीय धुरंधर, मुसीबत में भारतीय टीम

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने में व्यस्त चल रही है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास शुरुआत नहीं कर पाई और 6 विकेट खोकर 88 रन ही बना पाई है. हालांकि इसी दौरान भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

भारत का एक धुरंधर खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंच गया है और अब भारतीय टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. टीम इंडिया के ऊपर दूसरा वनडे मुकाबला हारने का खतरा भी मंडराने लगा है और भारतीय टीम के हाथ से सीरीज भी निकल सकती है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.

ये भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर पहुंचा अस्पताल

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनकी उंगली से खून बहने लगा और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह फील्डिंग करने रजत पाटीदार को मैदान पर उतारा गया है. रोहित को तुरंत एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया है.

रोहित शर्मा को यह चोट दूसरे वनडे के दौरान दूसरे ओवर में लगी, जब वह फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने गेंद को पकड़ने की कोशिश की और गेंद तेजी से उनके अंगूठे में लगी. अगर रोहित शर्मा की चोट गंभीर होती है तो फिर उनका बल्लेबाजी के लिए उतरना मुश्किल होगा. ऐसी परिस्थिति में भारतीय टीम के सामने ओपनिंग को लेकर समस्या खड़ी हो जाएगी और भारतीय टीम यह मुकाबला हार सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *