रोहित शर्मा को सताने लगा डर, कहीं टीम से ना हो जाए छुट्टी इसलिए शुरू कर दी तैयारी, जमकर बहा रहे पसीना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है. हिटमैन जब रंग में होते हैं तो उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं. लेकिन अपने करियर में रोहित खराब फिटनेस और चोट से लगातार जूझते रहे हैं. रोहित जब भी टीम से बाहर होते हैं, तो अधिकतर मौकों पर वजह फिटनेस ही रहती है. उनका वजन भी कई बार खेल में आड़े आता है.

इस साल वनडे विश्व कप होना है और बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. इसके अलावा डेक्सा स्कैन भी होगा. ऐसे में खुद को नई चुनौतियों के लिए तैयार करने के इरादे से रोहित जिम में पसीना बहा रहे हैं.भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के बाद 10 जनवरी से वनडे भी खेलने हैं.

रोहित वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और बांग्लादेश दौरे पर लगी चोट के बाद इसी सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. ऐसे में खुद को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए हिटमैन जिम में वेट के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जिम में रोहित किस तरह की ट्रेनिंग करेंगे.

रोहित चोट के बाद वापसी करेंगे

बता दें कि रोहित ने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर, 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले वनडे में स्लिप में फील्डिंग के दौरान एक गेंद उनके अंगूठे में लग गई थी. इसके बाद वो बाकी बचे दोनों वनडे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे.

उनके लिए 2022 अच्छा नहीं बीता. उन्होंने पिछले साल कुल 40 पारी में 28 की औसत से 995 रन बनाए. 2012 के बाद, पहली बार वो पूरे साल एक भी शतक नहीं जमा पाए. अब उनकी नजर नए साल में इस सूखे को खत्म करने पर होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

बुमराह की भी होगी वनडे सीरीज से वापसी

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वनडे सीरीज से पहले 8 जनवरी तक गुवाहाटी में इकट्ठा होने को कहा है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पूरा होने के बाद वनडे सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंचेगी. रोहित के अलावा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ी भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *