दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच से रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड ने भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी अपने डेब्यू वनडे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. खास तौर पर रवि बिश्नोई ने तो अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. इस मुकाबले में रवि बिश्नोई ने 8 ओवर में 69 रन लुटाए और वह केवल एक विकेट निकाल सके. इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया और वह डेब्यू वनडे मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. आइए देखते हैं टॉप 5 की सूची.
रवि बिश्नोई
इस सूची में टॉप पर रवि बिश्नोई पहुंच गए है जिन्होंने भारत के लिए डेब्यू वनडे मैच में ही 8 ओवर में 69 रन लुटा दिए और केवल एक विकेट निकाला.
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने जब भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया था तो पहले ही मुकाबले में 11 ओवर में 68 रन दे दिए थे और वह केवल 2 विकेट ले पाए थे.
निखिल चोपड़ा
इस सूची में तीसरा नाम निखिल चोपड़ा का आता है. निखिल चोपड़ा ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 10 ओवर में 65 रन लुटाए थे और वह केवल एक ही विकेट निकाल सके थे.
वाशिंगटन सुंदर
इस सूची में चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर आते हैं. उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 10 ओवर में 65 रन खर्च किए थे और एक विकेट निकाला था.
कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा इस सूची में पांचवें पायदान पर आते हैं, जिन्होंने भारत के लिए अपने पहले वनडे मैच में ही 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे और उनको कोई भी विकेट नहीं मिला था, जिस वजह से उनका डेब्यू वनडे मैच खराब हो गया.