आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण चल रहा है और अब फाइनल मैच की तारीख को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा WTC का फाइनल
हाल ही में यह जानकारी मिली है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून के पहले सप्ताह में यानी 7 से 11 जून के बीच आयोजित हो सकता है. इस मुकाबले को लेकर रिजर्व डे का प्रावधान भी होगा और इस बार फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है.
अंकतालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंक तालिका देखें तो भारतीय टीम चौथे पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भारत से आगे हैं. हालांकि अभी भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके बाद टीम इंडिया की परिस्थिति सुधर सकती है.
अगर भारतीय टीम को अच्छे परिणाम मिलते हैं तो इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है. वैसे टीम इंडिया पहले संस्करण के फाइनल में भी पहुंची थी और उसका न्यूजीलैंड से सामना हुआ था. लेकिन फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.