महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की भिड़ंत हुई जहाँ दिल्ली ने इस मैच को 60 रन से जीत लिया। दिल्ली को जीत दिलाने में मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) की अहम भूमिका रही थी। वहीं, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिल्ली की इस बैटर ने स्मृति मंधाना की टीम की बेइज्जती कर दी। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?
बता दें कि इस मैच (RCB vs DC) में कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।
मारिजैन कप्प ने की RCB की बेइज्जती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले को दिल्ली ने 60 रन से जीता। जीत के बाद दिल्ली की बैटर मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) ने एक बयान दिया जो काफी चर्चा का विषय है। उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्मृति मंधाना की टीम को लताड़ लगा दी।
उन्होंने कहा,
”ऑलराउंडर होने के बारे में यह अच्छी बात है, अगर आप गेंद के साथ अच्छा नहीं खेलते हैं तो आप बल्ले से भरपाई कर सकते हैं। मैंने पूरे विश्व कप में 50 रन (58) ही बनाए थे, लिहाज़ा गेंद को क्लीन हिट करके काफ़ी अच्छा लगा।”
बता दें कि ये पूरा कटाक्ष स्मृति मंधाना की टीम को लेकर था, जिन्होंने ना तो पहले गेंद से अच्छा खेल दिखाया और ना ही बाद में बल्ले से।
वहीं, मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) ने आगे कहा,
”हमारे सलामी बैटर का श्रेय जाता है। उनके कारण ही चीज़ें आसान हो पाई। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मेग (लैनिंग) के तहत यह मेरा पहला गेम था, उम्मीद है कि मैं आगे जाकर उससे कुछ चीजें सीख सकता हूं।”
दिल्ली की जीत में मारिजैन कप्प का योगदान
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) का अहम योगदान रहा। उनकी तूफानी पारी से दिल्ली का स्कोर 200 के पार जा पाया। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से सलामी बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने तूफानी शुरुआत दिलाई।
दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दोनों बैटर अपने-अपने शतक से चूक गईं। लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके की मदद से 72 रन बनाए तो वहीं, शेफाली ने 45 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा ने 22 रन बनाए।