भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। 9 फरवरी को दोनों दिग्गज टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जाना है जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें नागपुर पहुँच चुकी हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इसी बीच केएल राहुल को लेके खबर आ रही है कि वो पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होने वाले हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
KL Rahul हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर ?
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिससे लग रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के एल राहुल (KL Rahul) आने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल ऐसा बिल्कुल नहीं है। केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। केएल को लेके जो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो फर्जी है।
दरअसल जिस ट्वीट में ये लिखा है कि केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं वो तो सही है। बात ये है कि पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी ये ट्वीट उस समय का है तब केएल चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
5 जनवरी 2021 को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी दी थी। आउट ऑफ कांटेक्स्ट नाम के ट्विटर अकाउंट से जो बीसीसीआई का ट्वीट किया गया है उसमें तारीख साफ-साफ देखी जा सकती है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 4, 2023