VIDEO- हाथ में आई कैच छोड़ हरप्रीत बरार ने जोस बटलर को दिया जीवनदान, तो सैम करन ने निकाला गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आठवां मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच इस मुकाबले में करारी टक्कर देखने को मिली। जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने 198 रन का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी आरआर की टीम की अच्छी नहीं रही। लेकिन इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ जॉस बटलर को जीवनदान मिला। जोकि रॉयल्स के लिए काफ़ी महंगा साबित हो सकता है।

हरप्रीत ने छोड़ी जोस बटलर की कैच, तो भड़के सैम करन

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन का लक्ष्य रखा। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, इस बीच टीम को एक बड़ा फ़ायदा हुआ। दरअसल, आरआर की पारी का तीसरा ओवर सैम करन लेकर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने जॉस बटलर को डाली।

उनकी शॉर्ट लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला। ऐसे में वहां मौजूद फील्डर हरप्रीत बरार के पास उनका ये कैच लपकने का मौका था। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। क्योंकि गेंद उनके हाथों से लगकर ज़मीन पर गिर गई और बटलर को जीवनदान मिल गया। वहीं, जॉस ने दो रन चुराने में कामयाब हुए। मगर बटलर इस मौके का लाभ उठाने में नाकामयाब रहें। वह 11 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *