राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आठवां मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R. Ashwin) ने एक बार फिर मांकडिंग के हथियार का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अश्विन के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इसका मजेदार वीडियो सामने आया है। इस मैच (RR vs PBKS) में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला हैं। बतौर कप्तान संजू सैमसन और शिखर धवन आमने-सामने हैं।
धवन को फंसाने के लिए अश्विन ने रची साजिश
दरअसल, ये घटना छठे ओवर के चौथे गेंद की है, जब आर अश्विन (R. Ashwin) गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने गेंद हाथ में लिया और दौड़ना शुरू किया लेकिन बीच में ही वो रुक गए। उन्होंने देखा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ने वाले हैं। ऐसे में अश्विन ने उन्हें मांकडिंग आउट करने की कोशिश की वो इसमें सफल नहीं हो पाए। धवन इस गेंदबाज के मंसूबो को समझ गए थे। ऐसे में उन्होंने तुरंत खुद को पीछे किया और क्रीज के भीतर आ गए। ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पहले भी अश्विन कर चुके हैं मांकडिंग
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब आर अश्विन (R. Ashwin) ने मांकडिंग करने का प्रयास किया है। उन्होंने पहली बार मांकडिंग श्रीलंका के खिलाफ 2012 में किया था। फिर आईपीएल में उन्होंने जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया है। उस समय अश्विन पंजाब के कप्तान थे। वहीं, कई अन्य मौकों पर भी ये स्पिन गेंदबाज मांकडिंग का खुलेआम समर्थन कर चुका है। जब इंटरनेशनल क्रिकेट में मांकडिंग का विवाद बढ़ा तो आईसीसी को भी बीच में आना पड़ा और ICC ने इसे मान्यता दे ही दी। अब ये पूरी तरह से जायज है।
Batters be scared be very scared when Ashwin is bowling!! #RRvPBKS #IPL23 #TATAIPL #PunjabKings #raviashwin pic.twitter.com/f1aSvNEDnZ
— OneCricket (@OneCricketApp) April 5, 2023