VIDEO- मानसी जोशी ने LIVE मैच में दीप्ति शर्मा को दे डाली गंदी गाली, स्टम्प माइक में कैद हो गई आवाज

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का तीसरा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में यूपी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। GGT की गेंदबाज पूरी तरह से वॉरियर्स पर हावी हुईं। इसी बीच गुजरात की मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा की विकेट हासिल की। इस सफलता को हासिल करने के बाद वह खेल की भावनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसी घिनौनी हरकत दिखाई दी।

Mansi Joshi आईं Deepti Sharma के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करती हुईं नजर

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया महिला प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, जीत आखिर में वॉरियर्स की ही हुई। लेकिन गुजरात ने यूपी की टीम को मात देने की पूरी-पूरी कोशिश की। इसी बीच गुजरात की गेंदबाज मानसी जोशी की एक शर्मनाक हरकत फैंस को देखने के लिए मिली। यूपी की पारी के 12वें ओवर में मानसी ने दीप्ति को पवेलियन वापिस भेजा।

दरअसल, शर्मा ने जोशी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया। मगर गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं बन सका और बॉल सीधा स्टंप्स पर जा लगी। परिणामस्वरूप, दीपित को निराश होकर पवेलियन वापिस लौटना पड़ा। लेकिन जब दीप्ति मैदान से बाहर जा रही थी तो मानसी को गाली देते हुए सुना गया, जो स्टंप्स माइक में कैद हो गया। वहीं, डगआउट पर मौजूद गुजरात का टीम मैनेजमेंट भी मायूस नजर आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *