यूपी वॉरियर्स की स्टार बल्लेबाज किरण नवगीरे (Kiran Navgire) ने अपने WPL करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की. उन्होंने अपने पहले ही मैच में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ जमकर रन बनाए. किरण ने अपने पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों में 53 रन बनाये. उनकी ये पारी तो खास रही लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला, जिसने पल भर में क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आइये आपको बताते हैं वो वाकया था क्या?
एमएस धोनी के बल्ले से नजर आईं Kiran Navgire ?
दरअसल, किरण नवगीरे (Kiran Navgire) की अर्धशतकीय पारी में दो गगनचुम्बी छक्कों के अलावा 5 चौके भी शामिल थे. लेकिन उनकी इस पारी की सबसे ख़ास बात उनका बल्ला रहा. वो जिस बैट से बैटिंग कर रहीं थीं, उसपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा हुआ था. साथ ही धोनी का जर्सी नंबर (7) भी लिखा था.
जब किरण 53 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट रहीं थी तभी ब्रॉडकास्टर की नजर उसपर पड़ी. कैमरे में साफ-साफ दिख रहा था कि किरण (Kiran Navgire with MS Dhoni Bat) के बैट पर MSD 07 लिखा हुआ है. इसके बाद फिर क्या था? किरण के बल्ले पर माही का नाम देख सोशल मीडिया पर उनके बल्ले की तस्वीर शेयर की जाने लगी. वहीं, कुछ फैंस तो यह तक कहने लगे कि किरण के लिए माही का बैट लकी साबित हुआ.
ऐसा रहा मैच का हाल
WPL 2023 का तीसरा मुकाबला यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स ने 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी के दम अपर 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
क्या इन्होने धोनी के बल्ले से खेला ?? #UPWvGG https://t.co/DNuamcJqIq
— CricRepublic (@RepublicCric) March 5, 2023