VIDEO- खुद को कोहली समझने लगे हैं रियान पराग, लाइव मैच में विराट के तरह एटीट्यूड दिखाते हुए कैमरे में हुए कैद

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आठवां मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में एक ऐसा वाकया आया जब राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का एटीट्यूड बिल्कुल विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह दिखा। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच (RR vs PBKS) में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।

रियान पराग ने दिखाया कोहली वाला एटीट्यूड

दरअसल, ये घटना 18 वें ओवर की दूसरी गेंद की है। जब शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने केएम आसिफ गेंदबाजी कर रहे थे। आसिफ ने गेंद फेंकी जिसे धवन ने सीमा रेखा की तरफ भेजने का फैसला किया लेकिन मैदान में रियान पराग (Riyan Parag) से फील्डिंग कर रहे थे। साथ ही ये उनका होम ग्राउंड भी था। उन्होंने जबरदस्त डाइव मारा और अपनी टीम के लिए तीन रन बचाए।

हालांकि, इसके बाद जो उन्होंने किया, वो हैरान करने वाला था। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) वाला एटीट्यूड दिखाया। धवन दूसरा रन लेने की सोच रहे थे। ऐसे में पराग ने इशारों-इशारों में उन्हें दूसरा रन लेने को कहा, ताकि वो उन्हें आउट कर सके। ऐसा ही कुछ कोहली भी किया करते हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

शिखर धवन-प्रभसिमरन ने जमाया अर्धशतक
गौरतलब है कि इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया। धवन ने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली। उनके आलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 7 चौके- 3 छक्के की मदद से 60 रन की तूफानी पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *