VIDEO- आशा बनीं RCB के लिए निराशा, शेफाली-लैनिंग ने 1 ही ओवर में कूट डाले 20 से ज्यादा रन

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

जबकि दिल्ली कप्तान मैग लैनिंग (72)और शेफाली वर्मा (84) रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए RCB को अच्छी शुरूआत दिलाई. वहीं मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज आशा शोबना के ओवर में जमकर रन बटोरे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RCBW vs DCW: शेफाली-लैनिंग ने सोभना आशा के ओवर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला गया इस मुकाबले में लैनिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 72 रन ठोक डाले.

वहीं उनकी जोड़ी शेफानी वर्मा (Shafali Verma) भी उनसे पीछे नहीं रही. शेफानी ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 84 रन बनाए. इस दौरान उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इन दोनों खिलाडियों के लिए पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई.

दिल्ली कैपिटल्स की किफायती स्पिनर गेंदबाज आशा शोबना (Shobana Asha) ने अपने पहले ओवर में केवल 7 रन खर्च किए थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इनिंग के 9वें ओवर के दौरान आशा के दूसरे ओवर में चढ़ाई कर दी. क्योंकि शेफाली और लैनिंग पूरी तरह से आखें मैच में जम चुकी थी. जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ियों ने शोभना के ओवर में 22 रन लुट लिए. जिसमें 6,4,1,4,1,6 चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *