बांग्लादेश से पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. रोहित शर्मा को अगर सीरीज बांग्लादेश से सीरीज जीतनी है तो दूसरे मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से शिखर धवन समेत कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. आइए देखते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन.
शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों की छुट्टी संभव
पहले वनडे में भारत की तरफ से शिखर धवन का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. ऐसे में दूसरे वनडे से शिखर धवन की छुट्टी हो सकती है. वहीं पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए थे, तो उनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन की भी छुट्टी हो सकती है.
ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
दूसरे वनडे में अगर रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को बाहर करते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को खेलने का मौका मिल सकता है. जबकि कुलदीप सेन की जगह गेंदबाजी में उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है, जो बहुत ही तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.