IND-SL: बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले हार्दिक पांड्या की एक मैच हारते ही निकली हेकड़ी, श्रीलंका से मिली हार के बाद खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

भारत को गुरुवार रात पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने 16 रनों से यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारत की इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर फूटा। अर्शदीप स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे, मगर जब पुणे में उन्होंने वापसी की तो उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

एक ओवर में नो बॉल की हैट्रिक करने के साथ उन्होंने 19 रन खर्च किए। अर्शदीप सिंह ने अपनी खराब रिधम की वजह से 4 ओवर का पूरा कोटा भी नहीं कर पाए। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने मात्र दो ओवर में 18.50 की इकॉन्मी के साथ 37 रन खर्च किए और इस दौरान उन्होंने कुल 5 नो बॉल फेंकी। मैच के बाद अर्शदीप सिंह पर कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा कि नो बॉल फेंकना एक अपराध है।

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा ‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पावरप्ले ने हमें नुकसान हुआ। हमने बेसिक गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी उन्होंने (अर्शदीप सिंह) नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है।’

पुणे टी20 में राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू करते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की जिस वजह से सूर्यकुमार यादव को वापस चार नंबर पर खेलना पड़ा। बता दें, पहले टी20 में सूर्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव के बारे में बात करेत हुए हार्दिक पांड्या ने कहा जो कोई भी टीम में आता है- आप उन्हें ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वे सहज हों, सूर्या ने नंबर चार पर शानदार रन बनाए हैं।

बात मुकाबले की करें तो दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेहमान टीम ने इस मौके का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में कप्तान शनाका और विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन लगा दिए। पुणे के इस मैदान पर यह दूसरा मौका था जब कोई टीम 200 के पार स्कोर बनाने में कामयाब रही।

इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 57 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। तब सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने 91 रनों की तूफानी साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई मगर वह टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचा सके। अंत में शिवम मावी ने भी अपने हाथ खोले और 26 रन बनाए। भारत यह मैच 16 रनों से हारा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *