IND-SL: दूसरे T20 में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार तो हार्दिक पांड्या से नहीं हुआ बर्दाश्त, इस खिलाड़ी को दे डाली चेतावनी, बोले- सुधर जाओ नहीं तो…..

टीम इंडिया मुंबई में हुए पहले टी20 में तो किसी तरह जीत गई. लेकिन श्रीलंका ने पुणे में दमदार कमबैक किया और मैच में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी. श्रीलंका दूसरे टी20 में खेल के हर डिपार्टमेंट में भारत पर भारी पड़ा. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही मोर्चों पर लंकाई टीम ने अपना दम दिखाया और नतीजा जीत के रूप में सामने आया.

भारतीय गेंदबाज, खासतौर पर अर्शदीप सिंह ने मैच में ऐसी गलती कि जिसकी इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीद नहीं की जाती है. यही वजह रही कि मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या इस पेसर से नाराज नजर आए और दो टूक शब्दों में अर्शदीप को दोबारा इस तरह की गलती न दोहराने की नसीहत दी.

पुणे टी20 में मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या ने प्रजेंटेशन में टीम इंडिया की हार की वजहों पर बात की. उन्होंने कहा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पावरप्ले में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसने हमें नुकसान पहुंचाया. हम मैच में बुनियादी गलतियां कीं, जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए. हर कोई जानता है कि यह क्या है, हमारे लिए सीख यह है कि हम हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि हम किन बातों को कंट्रोल कर सकते हैं. आपका दिन अच्छा या खराब हो सकता है. लेकिन आपको मूल बातों से दूर नहीं जाना चाहिए.

नो-बॉल फेंकना किसी भी फॉर्मेट में अपराध है: पंड्या

पंड्या ने अर्शदीप की नो-बॉल को लेकर कहा, ‘अर्शदीप के लिए, इस स्थिति में, यह बहुत मुश्किल है.यह नहीं है उसे दोष देने या उस पर बहुत सख्त होने के बारे में, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना क्राइम है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि आगे यह गलती ना हो. अतीत में भी वो नो-बॉल फेंक चुके हैं. कप्तान के तौर पर मेरा मानना है कि आप मुफ्त चीजें नहीं दे सकते. रन बनाना ठीक है लेकिन नो बॉल नहीं. आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन उन्हें (अर्शदीप) यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस स्तर पर ये बुनियादी गलतियां दोबारा न हों.’

अर्शदीप ने दूसरे टी20 में 5 नो-बॉल फेंकी

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पुणे टी20 में एक-दो नहीं, बल्कि 5 नो-बॉल फेंकी. उन्होंने 2 ओवर ही गेंदबाजी की और उसमें 37 रन लुटाए. उन्हें श्रीलंका की पारी के पहले 18 ओवर में सिर्फ एक ओवर करने का ही मौका मिला. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही एक के बाद तीन नो-बॉल फेंकी. इसका श्रीलंका बैटर ने पूरा फायदा उठाया. उनकी एक नो-बॉल पर कुशल मेंडिस ने चौका और दूसरी पर छक्का उड़ाया.

इसके बाद हार्दिक ने उनसे बीच में गेंदबाजी नहीं कराई और सीधे 19वें ओवर में गेंद थमाई. इस ओवर में भी उन्होंने दो नो-बॉल फेंकी. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट कर दिया था. लेकिन नो-बॉल होने की वजह से शनाका को जीवनदान मिला और अगली ही गेंद पर शनाका ने छक्का जमा दिया. इसी वजह से श्रीलंका ने 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *