टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में एक अनोखी हैट्रिक पूरी कर ली। पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने पांच गेंद तो अच्छी फेकी लेकिन ओवर खत्म करने के लिए उन्हें चार गेंद फेंकनी पड़ी।
अर्शदीप सिंह ने अपने इस ओवर में लगातार तीन गेंद नो बॉल के रूप में फेंकी। वो लगातार तीन नो-बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। अपने पहले ओवर में अर्शदीप ने 19 रन लुटाए। इसमें से 14 रन उन्होंने आखिरी गेंद पर लुटाए। अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर अर्शदीप ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
अर्शदीप सिंह भारत की ओर से साल 2018 के बाद से अबतक अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में फेंके अपने पहले ओवर तक कुल 12 नो बॉल फेंक चुके हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं। अर्शदीप के बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने कुल 8 नो बॉल अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में फेकी हैं।
एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड भी अर्शदीप के ही नाम है। उन्होंने दूसरी बार एक सीरीज में 3 या उससे ज्यादा नो बॉल फेकी हैं। अर्शदीप ने इससे पहले साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3 नो बॉल फेंकी थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ और एशिया कप 2022 में भी उन्होंने 2-2 नो बॉल फेकी थी जो कि टीम इंडिया के खेमे में सबसे ज्यादा थी।
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा ‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पावरप्ले ने हमें नुकसान हुआ। हमने बेसिक गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी उन्होंने (अर्शदीप सिंह) नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है।’