जब भी आपसे पूछा जाए कि विश्व का धाकड़ बल्लेबाज कौन है. तो आप सचिन-कोहली जैसे बल्लेबाजों के नाम लेंगे. लेकिन क्या आप उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं जिसने अपने करियर में 61,000 से ज्यादा रन बनाए और 199 शतक भी लगाए. इस बल्लेबाज के आगे तो सचिन-कोहली भी फेल नजर आते हैं. इस रिकॉर्ड तक पहुंचना भी किसी क्रिकेटर के बस की बात नहीं है.
ये है वो धाकड़ बल्लेबाज
हम जिस धाकड़ बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स है, जिनका क्रिकेट करियर 30 साल से ज्यादा का रहा. उन्होंने अपने करियर में 834 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 61730 रन, 199 शतक और 273 अर्धशतक लगाए. उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा. वहीं उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 316 रन की रही.
इतना ही नहीं उन्होंने 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 15 शतक लगाए और 5410 रन बनाए. वह गेंदबाजी भी किया करते थे. उन्होंने टेस्ट में 1 विकेट चटकाया. लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 108 विकेट दर्ज हैं.
30 साल लंबा रहा क्रिकेट करियर
जैक हॉब्स ने 23 साल की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. वह 1905 से लेकर 1934 तक खेलते रहे. काफी लंबे समय तक वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे थे. उनके नाम तो सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 46 साल की उम्र में यह कारनामा किया था.
सचिन कोहली भी लगते हैं फेल
जैक हॉब्स ने अपने क्रिकेट करियर में जो कमाल किए, उन्हें देखकर तो सचिन-कोहली भी फीके नजर आते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतकों का महा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूटा है. लेकिन फिर भी वह जैक हॉब्स जैसा रिकॉर्ड नहीं बना सके.