दिनेश कार्तिक vs ऋषभ पंत: साल 2022 में इन दोनों ने खेले हैं लगभग बराबर मैच, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम इस समय एशिया कप-2022 खेलने में व्यस्त चल रही है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में इस बार 2-2 विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का चयन हुआ है. हालांकि दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल पा रहा है. पाकिस्तान के विरुद्ध ग्रुप स्टेज मैच में दिनेश कार्तिक खेले थे, तो सुपर-4 राउंड में हुए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित ने पंत पर भरोसा जताया था. लेकिन वह 14 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद फिर से बहस शुरू हो गई कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन बेहतर है.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने काफी लंबे टाइम बाद कुछ समय पहले ही भारतीय T20 टीम में वापसी की और वह तब से ऋषभ पंत के लिए खतरा बने हुए हैं. दोनों ने इस साल लगभग बराबर-बराबर मैच खेले हैं. आइए देखते हैं कि किसका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है.

साल 2022 में दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं. दिनेश कार्तिक साल 2022 में भारतीय टीम के लिए 17 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 193 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 55 रन का रहा है और बल्लेबाजी औसत 21.44 का. उन्हें केवल T20 फॉर्मेट में खेलने के मौके मिले हैं.

साल 2022 में ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो साल 2022 में उन्होंने कुल मिलाकर 29 मैच खेले हैं, जिसमें 15 T20, 9 वनडे और 5 टेस्ट मैच शामिल है. इस दौरान वह 1117 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 146 रन का रहा. उन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तीन शतक भी लगाए हैं. हालांकि 15 T20 में उन्होंने 274 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *