क्रिकेट जगत में बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके बच्चे भी क्रिकेटर बने. हालांकि क्रिकेट जगत की कुछ बाप बेटे की जोड़ियां ऐसी रही है जिनमें बाप ने तो क्रिकेट में खूब नाम कमाया. लेकिन बेटों ने डुबो दिया. इन जोड़ियों में भारत की कई जोड़ियों का नाम भी शामिल है.
रोजर बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी
रोजर बिन्नी भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय रहे थे. लेकिन उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का करियर कुछ खास नहीं रहा. वह टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और टी20 मैच खेल पाए.
सुनील गावस्कर और रोहन गावस्कर
सुनील गावस्कर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे पहले भारत की तरफ से 10000 रन का आंकड़ा छुआ थाय उन्होंने क्रिकेट जगत में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए. लेकिन उनके बेटे रोहन गावस्कर ने उनका नाम डुबो दिया. रोहन गावस्कर को भारत के लिए केवल 11 वनडे मैच खेलने के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया.
कृष श्रीकांत और अनिरुद्ध श्रीकांत
कृष श्रीकांत ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली. 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में 38 रन बनाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका करियर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हो गया.
सर विवियन रिचर्ड्स और माली रिचर्ड्स
सर विवियन रिचर्ड्स इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सबसे तेज 1000 रन बनाए थे. लेकिन उनके बेटे माली रिचर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अपने पिता का नाम भी डुबो दिया.
ज्योफ मार्श और शॉन मार्श
ज्योफ मार्श पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है जो बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज थे. उन्होंने 50 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले. लेकिन उनके बेटे शॉन मार्श को ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा.