एक ही दिन जन्म लेने वाले क्रिकेटरों से मिलकर बनी प्लेइंग XI, 5 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल, देखें टीम

आज 6 दिसंबर है और आज के दिन दुनिया के कई क्रिकेटर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इनमें भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है. आज जन्म लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या इतनी है कि उन्हें मिलाकर प्लेइंग इलेवन भी तैयार की जा सकती है. इनमें से 5 क्रिकेटर भारत के हैं. तो आइए देखते हैं आज जन्म लेने वाले क्रिकेटरों से मिलकर बनी प्लेइंग इलेवन कैसी है.

6 दिसंबर को जन्म लेने वाले क्रिकेटरों से बनी प्लेइंग इलेवन

नासिर जमशेद (पाकिस्तान), करूण नायर (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), सेन इरविन (जिम्बाब्वे), सुयाष प्रभुदेसाई (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), एंड्रयू फ्लिंटॉफ ( इंग्लैंड), हैरी टैक्टर (आयरलैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत), आर पी सिंह (भारत).

ये खिलाड़ी है भारत के

आज जन्म लेने वाले क्रिकेटरों से बनी प्लेइंग इलेवन में 5 खिलाड़ी तो भारत के ही हैं. जबकि एक खिलाड़ी पाकिस्तान का, एक खिलाड़ी जिंब्बावे का, एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड का, एक खिलाड़ी इंग्लैंड का और एक खिलाड़ी आयरलैंड का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *