विमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में भारत और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक ऐतिहासिक पारी खेलकर खलबली मचा दी है। आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच आज यानि 4 मार्च को मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।
गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत के साथ शुरू हुई क्रिकेट के इस नए अध्याय की सबसे पहली नायिका हरमनप्रीत कौर बनकर सामने आई है। जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में टूर्नामेंट की पहली फिफ्टी जड़कर इतिहास तो रचा ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी महफ़िल लूट ली।
Harmanpreet Kaur ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। शायद यही उनके द्वारा सबसे बड़ी गलती साबित हुई, क्योंकि डिवाई पाटिल की लाल मिट्टी की पिच पर पलटन की बल्लेबाजों ने गुजरात के छक्के छुड़ा दिए। पहले हेली मैथ्यूज और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मानो गुजरात के गेंदबाजों को रिमांड पर लेने की कसम खाली हो।
खास तौर से हरमनप्रीत कौर ने महिला आईपीएल की पहली फिफ्टी जड़ी। सिर्फ 30 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। जिसके बूते मुंबई ने 207 रन बोर्ड पर लगाये, हरमन की इस पारी ने उनकी टीम को एक विशालकाय स्कोर हासिल करने में मदद की। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी का क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखा गया। जब हरमन के बल्ले से एक दनादन चौके निकल रहे थे तो उनके फैंस ट्विटर पर भर-भर कर अपना प्यार भेज रहे थे। जिसका नमूना आप नीचे देख सकते हैं।