9 फ़रवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच टीम इंडिया की तरफ से एक बड़ी खबर समाने आई है। बीसीसीआई ने टेस्ट मैच में अपना दबदबा बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में 4 खिलाड़ियों की एंट्री करवा दी है।
बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर, दूसरा दिल्ली, तीसरा धर्मशाला जबकि चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम भारत दौरे पर आ चुकी है। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि पूरी कंगारू टीम सिर्फ एक खिलाड़ी से डरी हुई है लेकिन खास बात ये है कि ये खिलाड़ी कोहली और रोहित तो बिल्कुल भी नहीं हैं।
टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल
दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चार नेट गेंदबाजों को भारतीय टीम में शामिल किया है, और ये सभी स्पिनर्स हैं। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के 29 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार, राजस्थान के 23 वर्षीय लेग स्पिनर राहुल चाहर और आर साई किशोर (26), एक अन्य बाएं हाथ के स्पिनर जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं, टीम में शामिल हुए हैं।
इन तीनों के आलावा बोर्ड ने वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया है। बता दें कि सुंदर ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 23 वर्षीय ऑफ स्पिनर वाशिंगटन बल्लेबाजों पर बुरी तरह टूट पड़ने के लिए जाने जाते हैं।
जडेजा कर रहे हैं वापसी
गौरतलब है कि पहले दो टेस्ट के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उसमे चार स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं। वहीं, जडेजा की अगर हम बात करें तो वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज-ओपनिंग नागपुर टेस्ट में भाग लेने के लिए मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि रविंद्र जडेजा पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था। चोटिल होने के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई और फिर अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। वापसी के लिए उन्हीने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से मैच खेला जहाँ उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 8 विकेट चटकाने के साथ 40 रन भी बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।