आईपीएल 2023 का घमासान जारी है. इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स कि शुरूआत हार के साथ हुई थी. लेकिन चेन्नई ने अपने दूसरे मुकबाले में शानदार जीत को अर्जित किया. बीती रात खेले गए मुकाबले को चेन्नई ने अपने नाम किया और लखनऊ को 12 रन से पराजित कर दिया. हालांकि एमएस धोनी ने इस मैच में शानदार पारी खेली थी. उनकी इनिंग्स भले ही छोटी थी लेकिन लाजवाब थी. वहीं मैच से पहले लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों ने एमएस धोनी का मज़ाक बनाया था जो उन्हें महंगा पड़ गया. धोनी ने इस मज़ाक का जवाब अपने अंदाज़ में दिया और लखनऊ के खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि लखनऊ के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें रवि बिश्नोई से लेकर आवेश खान जैसे लखनऊ के कुछ खिलाड़ी धोनी का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ के खिलाड़ियों ने कहा की, माही भाई तब छक्का मारे जब आखिरी बॉल पर 12 रन चाहिए हो. हालंकि ये खिलाड़ी मज़ाक में नज़र आ रहे हैं. लेकिन मैच मे ठीक ऐसा ही हुआ जैसा लखनऊ के खिलाड़ी चाहते थे.
एमएस धोनी का गगनचुंबी छक्का
धोनी इस मैच में आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी करने आएं और मार्क वुड की गेंद पर दो लगातार छक्का जड़ दिया. पहला छक्का उन्होंने प्वाइंट की दिशा मे मारा जबकि दूसरा छक्का मिडविकेट के क्षेत्र में मार कर दर्शकों का दिल जीत लिया. माही अगली बॉल पर कैच आउट हो गए. लेकिन उन्होंने 12 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और ये मज़ाक लखनऊ के खिलाड़ियों को मंहगा पड़ गया. दरअसल लखनऊ के खिलाड़ीयों ने कहा था की माही भाई तब छक्का मारें जब 1 गेंद में 12 रन चाहिए हों और ठीक ऐसा ही हुआ माही ने इस मैच में 12 रन जड़े और लखनऊ ये मुकाबला 12 से हार गया.
MS Dhoni bhai aapki batting ki duniya diwani hai aur humare LSG stars bhi
Runs aap bana lo, match hum jeet lete hain. Deal? #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #SillyPoint | #LSGTV pic.twitter.com/xeZqOE62jX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2023
एमएस धोनी के वीडियो लोग दे रहें हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं
गौरतलब है कि इस वीडियो पर एमएस धोनी के फैेंस मज़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो के अंदर तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान, रवि बिश्नोई के अलावा दूसरे खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.