गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कमाल की नजर आई। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के लिए पहले मुकाबले में उच्च स्कोर खड़ा करने में मदद की। साथ ही वह महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाली पहले बल्लेबाज भी रही। हरमन ने अपनी इस पारी से सबको खासा प्रभावित किया। इसी बीच उन्होंने बैक टू बैक सात चौके जड़ सबको हैरान कर डाला। उनके ये चौके देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक समेत एमआई की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी खुशी से झूमती हुई नजर आई।
Harmanpreet Kaur की आतिशी पारी देख खुशी से झूम उठी झूलन गोस्वामी
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की धुरंधर कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित करने के साथ-साथ हैरान भी कर दिया। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस आतिशी पारी में हरमन ने चौकों की की झड़ी लगा दी। जिसके देख विपक्षी टीम के खेमे में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया। इस मैच में उनके बल्ले से कुल 14 चौके फैंस को देखने को मिली।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 4, 2023
वहीं, इनमें से सात बाउंड्री कप्तान ने बैक टू बैक लगाई। उन्होंने टीम के 11वें ओवर की तीसरी गेंद से चौके जमाने की कहानी शुरू की, जोकि 12वें ओवर की चौथी गेंद तक चली। मोनिका पटेल और गार्डनर ने उनकी कहानी में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। जहां हरमनप्रीत के इस प्रदर्शन को देख गुजरात जायंट्स की टीम परेशानी में आ गईं, वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक समेत मुंबई की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी खुशी से झूमती हुई नजर आई। साथ ही, हरमन की पारी ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर MI को 207 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।