वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन इस भारत में होना है। जिसके लिए अभी नामीबिया में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ 2023 खेला जा रहा है। जिसमें अमेरिका की टीम ने खेले गए 5 मैचों में से 4 मैच जीत कर वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है।
वहीं, 4 अप्रैल को खेले गए मैच में यूनाइटेड स्टेट ने जर्सी को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई है। वहीं, इस मैच में भारतीय मूल के खिलाड़ी निशाग्र पटेल (Nisarg Patel) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की।
यूनाइटेड स्टेट ने पहले बल्लेबाजी कर बनाये 231 रन
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ 2023 में 13वां मैच यूनाइटेड स्टेट और जर्सी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जर्सी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। यूनाइटेड की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। वहीं, गजानंद सिंह ने भी 41 रनों की पारी खेली।
25 रनों से मिली शानदार जीत
यूनाइटेड टीम (USA vs Jersey) ने जर्सी टीम को 50 ओवर में 232 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में जर्सी की टीम मात्र 47.4 ओवर में 206 रनों पर ही सिमट गई और 25 रनों से मैच हार गई। जर्सी की तरफ से असा ट्राइब ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेंजामिन वार्ड ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, यूनाइटेड स्टेट की तरफ से अली खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट चटकाए।
USA vs Jersey: निशाग्र पटेल का रहा शानदार प्रदर्शन
बात करें 8 हजार किलोमीटर दूर भारतीय मूल के खिलाड़ी निशाग्र पटेल की तो इस शानदार खिलाड़ी ने मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। निशाग्र पटेल का जन्म अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। 34 साल के निशाग्र पटेल ने जर्सी के खिलाफ मैच में पहले बल्ले से बहुमूल्य 29 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके देखने को मिले। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अपने 10 ओवर में मात्र 42 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, निशाग्र पटेल ने जर्सी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जो की 75 रन बनाकर खेल रहे थे उनका विकेट झटक यूनाइटेड टीम की जीत को आसान बना दिया।