VIDEO- दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, बैसाखी पर चल टीम को सपोर्ट करते आए नजर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांचक सीजन शुरू हो चुका है। जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार मुक़बाले देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिसमें गुजरात ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

दिल्ली के लिए इस मैच में एक बड़ी खबर आई है कि उनके पर्मानेंट कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुँच गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच से पहले ही दिल्ली की टीम ने अपने पर्मानेंट कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में पहुँच चुके हैं।

दिल्ली की टीम की सीजन शुरू होने से पहले ही टीम को पंत के चोटिल होने के बाद बड़ा झटका लगा था। दिल्ली के हेड कोच पोंटिंग ने पंत को लेके कहा थाकि वो ऋषभ पंत को किसी भी स्थिति में डगाउट में बैठा देखना चाहते हैं। और आज पंत ने कोच पोंटिंग के इसरार पर उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर दी।पंत आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच होने वाले मैच के लिए स्टेडियम पहुँच चुके हैं।

एक्सीडेंट में हो गए थे बुरी तरह चोटिल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पर्मानेंट कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल 30 जनवरी की सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। तभी उनकी कार का एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट कितना खतरनाक था ये तस्वीरें ही बयान कर रही थीं। उस एक्सीडेंट में उनकी जान पर बन आई थीं उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थीं। ऋषभ पंत की हाल ही में सफल लिगामेंट की सर्जरी हुई हैं। उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *