VIDEO- तिरंगे की शान को ठेस पहुंचाती दिखी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने-सामने हैं. वहीं, इस मुकाबले में राष्ट्रगान के दौरान जब दोनों टीमों की खिलाड़ी मैदान पर पहुंचीं तब एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के राष्ट्रगान के दौरान अजीबो-गरीब हरकत करती दिखीं.

WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

दरअसल, WPL के पहले मुकाबले में टॉस प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची. कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सभी खिलाड़ी सावधान की पोजीशन में जन-गण-मन का अनुसरण किया. लेकिन इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जोकि गुजरात जाएंट्स टीम का हिस्सा हैं, वो अजीबो-गरीब हरकत करती दिखी.

वो राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़े होने के बजाए हाथ मलती हुई नजर आई. राष्ट्रगान की प्रक्रिया में इसे सैदव गलत ठहराया जाता है. साथ ही इसे तिरंगे का अपमान भी माना जाता है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शिरकत की. वो बीसीसआई अध्यक्ष और बोर्ड की पूरी टीम एवं फैमिली के साथ महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी देखने पहुंचे. उनके अलावा महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पहले मुकाबले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *