VIDEO- टीम इंडिया को मिलने जा रहा शुभमन गिल से भी क्लास बैट्समैन, हार्दिक पांड्या के बयान ने मचाई सनसनी

आईपीएल के पहले मैच को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों से भले ही फिसल गया लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान ने नजर मे वो काफी आगे निकाल गए थे। क्रिकेट के महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले मैच मे गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टक्कर चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज ने शानदार पारी खेली। इनके इस पारी से विपक्षी टीम के कप्तान भी काफी प्रभावित हुए और खूब तारीफ किया।

हार्दिक पांड्या ने बांधे ऋतुराज के लिए तारीफ़ों के पूल

पहले मैच के भिड़त मे गुजरात ने टॉस जीत लिया और चेन्नई की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसमे बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋतुराज ने 50 गेंदों मे शानदार 92 रनों की पारी खेली। इस पारी मे ऋतुराज ने लंबे लंबे छक्के लगाए। उन्होंने अपनी 92 रनों की पारी मे से 70 रन सिर्फ बॉउन्ड्री से आए। पारी मे उन्होंने चार चौके और नौ छक्के लगाए।

मैच के बाद इस पर बात करते हुए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तारीफ करते हुए कहा- “ऋतुराज गायकवाड ने बहुत अच्छी पारी खेली। वो भी काफी अच्छी गेंदों के साथ भी, यदि ऋतुराज ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहते है। तो आगे टीम इंडिया के भविष्य बन सकते है। उनके पास हो गेम स्किल है और जब भी समय आएगा तब वो खुद को साबित करेंगे। मैं सियोर हूँ की टीम इंडिया जल्द ही इन्हे वापसी करवाएगी। “

गुजरात ने मारी 5 विकेटों से बाजी
पहले मैच मे बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने मैच में 179 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। गिल ने इस मैच में 36 गेंदों मे 63 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गए थे लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और राशिद ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *