भारतीय टीम की T20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज भी खत्म हो चुकी है. अब टीम इंडिया जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी और फिर तैयारियों में जुट जाएगी. इसी बीच भारत का T20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है. आइए देखते हैं कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2022 में कब, कहां और कौन-सी टीम के साथ किस मैदान पर मैच खेलेगी.
T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का शेड्यूल
वॉर्म-अप मैच
भारतीय टीम सबसे पहले तो दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी. पहले वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम का 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. यह मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाएगा. वहीं दूसरे वार्म अप मैच में 19 अक्टूबर को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. यह मैच भी ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
ग्रुप स्टेज मुकाबले
वार्म अप मैच के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में पहला ग्रुप स्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला भारतीय टीम को 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ग्रुप-ए की रनर-अप टीम के साथ खेलना होगा. इसके बाद भारत का अगला मैच 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला जाएगा.
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध 2 नवंबर को एडिलेड में खेलने उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला ग्रुप-बी की विजेता टीम से 6 नवंबर को होगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबले
ग्रुप स्टेज मैचों के बाद पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी के एससीजी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड में होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.