भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. इस मैच से पहले, टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि बीमार होने की वजह से पहले टी20 से बाहर रहे बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह अब फिट हो गए हैं और दूसरे टी20 में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
अब अगर अर्शदीप को प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाया जाता है तो फिर उमरान मलिक, हर्षल पटेल और शिवम मावी में से किसी एक गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा. अर्शदीप की गैरहाजिरी में मावी को पहले टी20 में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने पहले ही इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट झटके थे और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. ऐसे में मावी को बाहर रखने का फैसला शायद ही टीम मैनेजमेंट ले.
ऐसे में हर्षल पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है. हर्षल पहले टी20 में भले ही 2 विकेट लिए थे. लेकिन, उन्होंने अपने 4 ओवर में 41 रन दिए थे. जबकि उमरान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे. हर्षल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने 15 मैच में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे. लीग के उस सीजन में हर्षल ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी. इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया नें उनकी एंट्री हुई थी. उन्हें जसप्रीत बुमराह के बाद डेथ ओवर में भारत का सबसे बेहतर गेंदबाज भी माना जा रहा था.
लेकिन, बीते कुछ महीनों में उनकी गेंदबाजी की चमक फीकी पड़ गई. बल्लेबाज उनकी स्लोअर गेंद की काट ढूंढ चुके हैं. इसी दौरान अर्शदीप सिंह को भी टी20 में डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने पिछले साल जुलाई में भारत के लिए डेब्यू किया और 3 महीने बाद ही टी20 विश्व कप की टीम में उन्हें जगह भी मिल गई.
बुमराह की वापसी के बाद राह और मुश्किल होगी
बुमराह की गैरहाजिरी में अर्शदीप सिंह ने एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की. इस बाएं हाथ के पेसर ने टी20 विश्व कप के 6 मैच में 10 विकेट लिए. अर्शदीप के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारत के नंबर-1 डेथ ओवर गेंदबाज बुमराह की गैरहाजिरी में भी हर्षल को टी20 विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अगर हर्षल को श्रीलंका के खिलाफ बाकी दो मैच में मौका मिलता है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि एक बार बुमराह की टीम में वापसी होने के बाद हर्षल के लिए प्लेइंग-XI में जगह बनाना मुश्किल होगा. क्योंकि कई युवा तेज गेंदबाज भी लगातार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे.