दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में बहुत फेरबदल हुआ. बैटिंग ऑर्डर के साथ भी काफी छेड़छाड़ की गई. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे और ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही. टीम इंडिया को आखिरी मैच में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली नहीं खेले थे. भारतीय टीम की करारी हार के बाद रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों से नाराज दिखे और वह इन खिलाड़ियों की T20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन से छुट्टी भी कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर नाराज हुए रोहित शर्मा
टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि हमने सीरीज़ से पहले कहा था कि हम बेहतर होते जाएंगे. तीनों विभागों में अच्छा करने के बाद भी हम बेहतर होना चाहते हैं. पिछली दो सीरीज़ में हमने देखा कि विपक्षी टीमें अद्भुत खेल दिखाकर आपको चुनौती देती है. बहुत विभागों पर हमें मेहनत करनी है, (हंसते हुए). सूर्यकुमार की फ़ॉर्म चिंता का विषय है. गेंदबाज़ी हमारी समस्या है, हमें उस पर काम करना होगा.
उन्होंने कहा- बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं. इसलिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं. 15 सदस्यीय दल में से आधे लोग ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं. हमने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी अभ्यास मैच आयोजित किए हैं, जहां हमें अच्छी तैयारी करने का अवसर मिलेगा.
ये खिलाड़ी बुरी तरह हुए फ्लॉप
भारत की तरफ से इस मैच में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल सभी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है. इसी वजह से रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज है.