IND vs BAN: बांग्लादेश से हारते ही टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक, कोहली के लिए भी आई बुरी खबर, जानें पूरा माजरा

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में बेहद खराब रहा और टीम इंडिया की फील्डिंग में भी काफी कमियां देखने को मिली. भारतीय टीम इस मुकाबले में 41.2 ओवर में ही ढेर हो गई और 186 रन बना सकी. इस मैच में शर्मनाक हार के साथ ही भारतीय टीम के नाम और विराट कोहली के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इस मैच में कई और रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं

भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया. यह वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया 2014 में मीरपुर में खेले गए एक मैच में 41 ओवर में ही 105 रन पर ढेर हो गई थी.

विराट कोहली के लिए भी आई बुरी खबर

इस मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली इस साल वनडे में 9 पारियों में केवल 184 रन बना पाए हैं और उनका 20.44 का रहा है. यह एक कैलेंडर वर्ष में उनका सबसे कम औसत है.

मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

  • कुलदीप सेन को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाले 250वें खिलाड़ी बन गए.
  • इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए और वह वनडे और टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
  • रोहित शर्मा ने इस मैच में 27 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने वनडे अपने 9403 रन पूरे कर लिए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
  • इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से अंतिम विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जो इस फॉर्मेट में 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *