IND vs BAN: अगर दूसरे वनडे में खेले ये 2 धाकड़ भारतीय बल्लेबाज तो टीम इंडिया बना देगी 400 रन और भारत का मैच जीतना भी तय!

बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे में भारतीय टीम को करारी हार मिली और टीम इंडिया सीरीज में भी पिछड़ गई है. अब कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे. पहले वनडे की बात करें तो भारत की तरफ से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा था.

ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा बदलाव कर सकते हैं और उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए. लेकिन हम आपको उन दो धाकड़ भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो अगर दूसरे वनडे में खेलते हैं तो टीम इंडिया 400 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है और भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत सकती है.

ये दो बल्लेबाज खेले तो भारत बनाएगा 400 रन

पहले वनडे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और टीम इंडिया बिना पूरे 50 ओवर खेले ही 186 रन बनाकर ढेर हो गई. ऐसे में दूसरे वनडे में रोहित शर्मा को अच्छे बल्लेबाजों के साथ खेलना होगा. रोहित शर्मा अगर दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और रजत पाटीदार को खेलने का मौका देते हैं तो ये दोनों बल्लेबाज धुआंधार रन बना सकते हैं और भारतीय टीम का स्कोर 400 के ऊपर भी पहुंच सकता है.

टीम इंडिया को जिता देंगे मैच

ये दोनों खिलाड़ी बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हैं और अगर इन दोनों खिलाड़ियों को दूसरे मैच में खेलने का मौका मिलता है तो ये दोनों खिलाड़ी अपने दम पर ही भारतीय टीम को मुकाबला जिताने की ताकत भी रखते हैं. अगर भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज में बराबरी कर लेगी और फिर आखिरी मैच निर्णायक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *