IND-SL: दूसरे T20 से पहले टीम इंडिया से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी, चौके-छक्के बरसाने वाले धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री, अब श्रीलंका की खैर नहीं

भारत-श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले ही मुकाबले में शिवम मावी और शुभमन गिल के रूप में दो खिलाड़ियों को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। अब दूसरे टी20 से पहले एक और खिलाड़ी को टीम इंडिया में पहली बार जगह मिल गई है। पहले मैच मेंं पांच रन बनाकर आउट होने वाले संजू सैमसन चोटिल होने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में जगह दी गई है।

संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि संजू सैमसन को पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ”सैमसन मुंबई में ही रूक गए हैं जहां उनका स्कैन कराया जायेगा।” विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को सैमसन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वो अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर रहेंगे।

जितेश शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में 22 अक्टूबर 1993 को हुआ था। ये 29 वर्षीय दाएं हाथ का भारतीय बल्लेबाज एक विकेटकीपर भी है। वो 2013/14 से विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं आईपीएल में उनको 2022 में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अपने पहले आईपीएल सीजन में जितेश ने 12 मैचों में 234 रन बनाए थे जिस दौरान वो दो बार नॉटआउट रहे थे। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 44 रनों की रही थी।

अपने इस आईपीएल सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 22 चौके और 12 छक्के जड़े थे। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले जिन 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमें जितेश शर्मा का नाम भी शामिल था। इसके अलावा जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 16 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 553 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट के 47 मैचों में 1350 रन और 76 टी20 मैचों में 1787 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *